नई दिल्ली, 08 मई । असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम को लेकर माथापच्ची तेज कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई एक अहम बैठक में असम के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत बिस्वा शर्मा शामिल हुए।
शनिवार को नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में सोनोवाल और शर्मा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए।
बैठक के लिए नड्डा के आवास पर सबसे पहले हेमंत बिस्वा शर्मा पहुंचे। शर्मा पूर्वोत्तर में भाजपा के संकटमोचक और असम के स्वास्थ्य मंत्री हैं।
सूत्रों के मुताबिक, संगठन महासचिव बीएल संतोष ने शर्मा के साथ अलग से बात की। इसके बाद शर्मा नड्डा के आवास से चले गए। शर्मा के जाने के कुछ देर बाद सोनोवाल बैठक के लिये नड्डा के आवास पर पहुंचे। नड्डा, भाजपा महासचिव व शाह ने सोनोवाल के साथ चर्चा की।