बेटी होने पर अरविंद ने आशा से कहा कि तुमने लड़की क्यों पैदा की? दूसरे दिन 24 फरवरी की रात करीब 11 बजे वह फिर अस्पताल पहुंचा और लड़की पैदा होने की बात कहकर आशा के साथ मारपीट करने लगा। आशा की बहन ऊषा उसे बचाने पहुंची, तो उसे भी पीटा।
मप्र: पैसों के लिए करता था प्रताड़ित, बेटी हुई तो अस्पताल में मारपीट कर पत्नी को जान से मारने की दी धमकी
