• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

चुनाव बाद हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

BySamachar India Live

May 8, 2021

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने ने ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से सोमवार तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। 
राज्य में चुनाव बाद लगातार हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में  अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने कोर्ट से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने ने पांच जजों की एक विशेष बेंच गठित की है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि राज्यभर में कहां कितनी हिंसा हुई है, क्या कार्रवाई की गई है, इसकी पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार कोर्ट में सोमवार तक पेश करें। कोर्ट ने पुलिस निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई और राज्य के एडवोकेट जनरल से सोमवार दोपहर तक गृह सचिव की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि 02 मई को दोपहर के समय चुनाव परिणाम में तृणमूल की जीत स्पष्ट होने के बाद से ही राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू हुए थे। कई कार्यकर्ताओं के घरों में आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट हुई। साथ ही महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं भी घटी हैं, जिस पर बंगाल की पुलिस की निष्क्रियता को लेकर देशभर में आलोचना हुई थी।

Leave a Reply