आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली महज 12 साल की मुशरिफ भगवद गीता के 500 श्लोक फर्राटे से सुना देती है। अहम बात यह है कि मुशरिफ को गीता के सभी श्लोक सिर्फ कंठस्थ ही नहीं हैं, बल्कि उसे सभी श्लोकों के मायने भी अच्छी तरह पता हैं।
छिंदवाड़ा: 12 साल की मुशरिफ खान का कमाल, फर्राटे से सुनाती है भगवद् गीता के 500 श्लोक
