नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार तीन सौ के ऊपर बना हुआ है, जो चिंता का विषय है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से 332 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 17,364 नए मामले सामने आए हैं। जो बीते कई हफ्ते में सबसे कम हैं। इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 23.34 प्रतिशत की रही।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर के कम होते आंकड़े थोड़ी राहत जरूर दे रहे हैं। लेकिन समस्या अभी खत्म नहीं हुई है। दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 74 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें लगभग 17 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 20 हजार 160 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर गए हैं। ये बताता है कि दिल्ली में लॉकडाउन के प्रतिबंध से कोरोना के बढ़ते मामले पर आंशिक असर पड़ा है।
बावजूद इसके दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में जितने बेड मौजूद है, उनके लिए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। हमें 5 मई को 730 मीट्रिक टन, 6 मई को 577 मीट्रिक टन और 7 मई को 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी कम मात्रा में ऑक्सीजन से अस्पतालों को मैनेज करना मुश्किल है। मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि वो दिल्ली के लिए प्रत्येक दिन 700 मीट्रिक टन का कोटा ऑक्सीजन सुनिश्चित करें।