उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है, यहां पर भाजपा विधायक ने जिले के एसपी पर उन्हें मारने का आरोप लगाया है। जिले में रानीगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक धीरज ओझा ने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर ने उनके साथ ऑफिस में मारपीट की। अब इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक धीरज ओझा फटा हुआ कुर्ता दिखाकर आरोप लगा रहे है कि एसपी ने उन्हें मारा है। यही नहीं, वो रास्ते पर लैटकर एसपी पर आरोप लगाते भी देखे गए।
मामले में बताया जा रहा है कि विधायक धीरज ओझा ने मतदाता सूची में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय पर दिन में दो बजे धरने पर बैठ गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन पर गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई। धरना की जानकारी होते ही एडीएम शत्रोहन वैश्य मौके पर पहुंच गए।