• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

भादुरपुर गांव में शेर का शोर मचा तो फैल गई दहशत

BySamachar India Live

Apr 7, 2021

प्रयागराज से सटे कौशांबी जिला मुख्यालय मंझनपुर के भादुरपुर गांव में सुबह तकरीबन आठ बजे का वाकया है। किसान खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे तभी एक जंगली जानवर को पास के बाग की ओर जाते देख घबरा गए। वे शेर आया शेर आया का शोर मचाते हुए खेत से गांव की तरफ भागे। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर बाग के पास जमा हो गए ताकि अगर जानवर गांव की तरफ आए तो उसे भगाया जा सके। इसकी खबर चौकी प्रभारी टेवां इंद्रकांत यादव को दी गई तो वह खुद गांव आ गए और वन विभाग की टीम को भी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने भी आकर दहशत में डूबे ग्रामीणों को संयत किया और फिर बाग की घेराबंदी कर कथित शेर की तलाश शुरू की। कुछ देर में वह जानवर दिखा तो पता चला कि वह शेर नहीं लकड़बग्घा है जो बगीचे से निकलकर दूर चला गया। ग्रामीणों को बताया गया कि लकड़बग्घा आमतौर पर गांव की तरफ आकर कुत्तों या बकरी का शिकार करता है। यह इंसान पर हमला नहीं करता है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और गेहूं की कटाई में जुट गए।

Leave a Reply