मैड्रिड, भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी मैड्रिड ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव और टिम पुएज से हारकर बाहर हो गई ।
बोपन्ना और डेनिस को जर्मन प्रतिद्वंद्वियों ने 6 . 4, 3 . 6, 10 . 5 से हराया ।
बोपन्ना और डेनिस ने पांच जबकि उनके विरोधियों ने तीन ऐस लगाये हालांकि उन्होंने डबलफाल्ट ज्यादा किये ।
इससे पहले गैर वरीय बोपन्ना और डेनिस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और राबर्ट फाराह को सीधे सेटों में हराया था ।