गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की जंगल चौरी की रहने वाली एक शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई कि मेरा पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है। 2 मई को पिताजी और 3 मई को भाभी की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। भाई भी पिछले कई दिनों से बीमार था, जिसका इलाज गोरखपुर के पेनेशिया हॉस्पिटल में चल रहा था, आज (मंगलवार) सुबह उसने भी साथ छोड़ दिया। भाई की मौत के बाद हमारा एक सहारा भी हमसे छीन गया है। घर में सिर्फ बूढ़ी मां बची है, बड़े भाई बाहर रहते है। मां भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है, जल्द ही अगर उसे ऑक्सीजन नहीं मिला तो उसकी भी मौत हो जाएगी। मैसेज के वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया सीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर भेजा।
शिक्षिका अनीता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है, लगातार तीन मौतों के बाद मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। मां की हालत देख मैंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। सीडीओ साहब ने संज्ञान में लेकर तुरंत स्वास्थ्य टीम को हमारे घर भेजा है, स्वास्थ्य टीम मां का परीक्षण कर रही है। मां का ऑक्सिजन लेवल कम हो रहा था, प्रशासन द्वारा ऑक्सिजन की व्यवस्था की गई है।