• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, शिकायत दर्ज

BySamachar India Live

May 8, 2021

सासनी (हाथरस) UP

गांव लढ़ौता निवासी मनीष पुत्र योगेंद्रपाल ने थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने छह लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
तहरीर में मनीष ने कहा है कि उसने और आरोपियों ने अलग-अलग प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव में वोट दिया है, जिससे दूसरे पक्ष के लोग उससे रंजिश मानने लगे हैं। आरोप है कि आरोपी सोशल मीडिया पर उसके परिवार और बुजुर्ग दादी के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसकी शिकायत उसने उनके परिजनों से की तो यह सभी एकराय होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे, जिससे उसको चोट आई हैं। तहरीर में अन्नू, देवेंद्र और अतुल को नामजद किया है।

Leave a Reply