• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

गोवा में कोविड-19 के 388 नए मामले

People visit Calangute Beach during the ongoing coronavirus disease (COVID-19) pandemic, in the western state of Goa, India, December 30, 2021. REUTERS/Sunil Kataria

गोवा में रविवार को कोविड-19 के 388 नए मामले आए तथा संक्रमण दर 10 फीसदी के पार दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने दावा किया कि क्रिसमस के त्योहार से लेकर नववर्ष के जश्न तक की अवधि में गोवा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के पार हो जाने के लिये जिम्मेदार हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 3,604 नमूनों की जांच में 388 में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इन नए मामलों के आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 570 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बीमारी से एक और संक्रमित की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 3523 हो गई है।

Leave a Reply