• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

पीएम मोदी ने शेयर की एक शानदार उपलब्धि

गुजरात के खिजादिया बर्ड सैंक्चुअरी को गुजरात के चौथे रामसर स्थल के रूप में शामिल किया गया है और साथ में यूपी के बखिरा वाइल्डलाइफ को भी इसमें जगह मिली है.

गुजरात में जामनगर के पास खिजादिया बर्ड सैंक्चुअरी और उत्तर प्रदेश में बखिरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को अंतरराष्ट्रीय महत्त्व की आद्रभूमि के रूप में चुना गया है. जिसके साथ ही भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 47 से बढ़कर 49 हो गयी है. यह घोषणा ईरान के रामसर सचिवालय द्वारा इंटरनेशनल वेटलैंड्स डे के मौके पर की गयी जो कि प्रत्येक साल 2 फरवरी को मनाया जाता है.

रामसर टैग पाने वाली गुजरात की चौथी आद्रभूमि

खिजादिया जो मध्य एशियाई फ्लाईवे का हिस्सा है, रामसर टैग पाने वाली गुजरात की चौथी आद्रभूमि बन गयी है. इसके अलावा नालसरोवर पक्षी अभयारण्य, थोल वन्यजीव अभयारण्य और वाधवाना आर्द्रभूमि राज्य के अन्य रामसर स्थल हैं. दो को पिछले साल ही अप्रैल में शामिल किया गया था.

पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि-

उत्कृष्ट खबर!

भारत में दक्षिण एशिया में रामसर साइटों का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो हमारे नागरिकों की वनस्पतियों और जीवों की रक्षा करने और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

भूपेंद्र यादव ने लिखा कि भारत ने दक्षिण एशिया में रामसर साइट्स का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित किया है।

यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दो और आर्द्रभूमि, गुजरात में खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य और यूपी में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य को इस प्रतिष्ठित सूची में जोड़ा गया है।

हमारा टैली अब 49 पर है।

Leave a Reply