आज यानी 22 मार्च का दिन बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास है और खास हो भी क्यों न जब आज ही के दिन सन 1912 में बिहार राज्य की स्थापना बंगाल से अलग करके की गई थी। ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था।
बिहार दिवस: आज जनता को संबोधित करेंगे सीएम नीतीश, प्रदेश की स्थापना के 109 वर्ष पूरे होने पर नेताओं ने दीं शुभकामनाएं
