• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

‘चुप’ फिल्म में मोदी-योगी सरकार पर आपत्तिजनक-विवादित टिप्पणी!

साइको स्पेशलिस्ट बनी पूजा भट्ट साइको किलर के बारे में सनी देओल को समझाते हुए कहती हैं ‘जैसे बेटी बचाओ, गाय बचाओ वैसे ही साइको किलर सिनेमा बचाओ कर रहा है‘। आखिर इस लाइन के जरिए क्या कहा जा रहा है…?

आर बाल्की एक अच्छे फिल्मकार हैं। उनकी फिल्में चाहे वो पा हो चीनी कम या कोई और, दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करती आई हैं। इस शुक्रवार को रिलीज हुई है फिल्म चुप। सनी देओल, पूजा भट्ट, दुलकर सलमान, श्रेया धन्वंतरि इसमें मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म साइको किलर पर बेस्ड है जो फिल्म क्रिटिक्स की एक के बाद एक हत्याएं करता है।

वैसे तो फिल्म पूरा मनोरंजन करती है, लेकिन फिल्म का एक डॉयलॉग विवादित और आपत्तिजनक है और मोदी-योगी सरकार पर विवादित टिप्पणी करता है। साइको स्पेशलिस्ट बनी पूजा भट्ट साइको किलर के बारे में सनी देओल को समझाते हुए कहती हैं ‘जैसे बेटी बचाओ, गाय बचाओ वैसे ही साइको किलर सिनेमा बचाओ कर रहा है‘। आखिर इस लाइन के जरिए क्या कहा जा रहा है कि मोदी सरकार या योगी सरकार किसी मानसिक रोग से ग्रस्त। क्यों सिनेमा बचाओ की तुलना बेटी बचाओ या गाय बचाओ के की गई है। इस तरह के संवाद बॉलीवुड की मानसिकता पर सवाल खड़े करते हैं और निश्चित रूप से आने वाले दिनों इस संवाद को लेकर

Leave a Reply