प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों द्वारा बनाए गए वीडियो को साझा किया, जो ‘कर्तव्य’ की भावना को व्यक्त करता है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा बनाये गए एक दिलचस्प वीडियो को साझा किया है। वीडियो में ‘कर्तव्य’ की भावना को दर्शाया गया है, जिसके प्रतीक के रूप में स्वयं प्रधानमंत्री हैं।
मोदी स्टोरी के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“रचनात्मकता के लिए ! चीतों से लेकर साफ-सफाई तक आपने सभी कुछ को शामिल किया है।”
💯 for creativity! From Cheetahs to cleanliness you’ve got it all covered. https://t.co/k0xHO4xbsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022
PIB Delhi