पंजाब में पराली जलाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है शिवसेना दिल्ली भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला शिवसेना बालासहेबची दिल्ली प्रभारी नीरज सेठी ने कहा कहा हवाई बातें करने वाले केजरीवाल आज दिल्ली को कहां लेकर जा रहें है ।
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले साल तक पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बताते थे और अब पूरे उत्तर भारत को दोषी ठहरा रहें हैं मतलब साफ है दिल्ली में प्रदूषण पर अब सियासी धुआं फैलने लगा है जबकि हकीकत में जनता का दम घुट रहा है। लोगों को चैन की सांस भी नसीब नहीं है और नेता एक दूसरे पर शब्द बाण दागने में जुटे हैं।
आगे बोलते हुए सेठी ने कहा दिल्ली सरकार ने सिर्फ प्राइमरी तक के स्कूल बंद किए हैं बल्कि उन्हें सभी बच्चों का ध्यान रखकर सारे स्कूल बंद करने चहिए थे जब कोविड में ऑनलाइन क्लासेज हो सकती हैं तो अब बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।