• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

वैक्‍सीन लगाने में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा

BySamachar India Live

Apr 7, 2021

 कोरोना वायरस संक्रमण में आई तेजी के मद्देनजर भारत ने वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब अब तक 8.70 करोड़ (8,70,77,474) से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी है। इस तरह से वैक्‍सीनेशन की रफ्तार के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जितने लोगों का वैक्‍सीनेशन किया गया है उनमें लद्दाख के 33 लाख लोग भी शामिल हैं।

सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसान अब तक 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्‍सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि वैक्‍सीन की दोनों खुराक लेने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की संख्या 53,94913 तक जा पहुंची है। महामारी का सामना करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने वालों की संख्‍या 97,312826 और दोनों खुराक लेने वालों की संख्‍या 4312826 तक जा पहुंची है। इसी तरह से अब तक 45-59 वर्ष की आयु वाले 21860709 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि दोनों डोज पाने वालों की संख्‍या 431933 है। इस श्रृंखला में 60 वर्ष से अधिक आयु के 5375953 लोगों को वैक्‍सीन की पहली खुराक और 1000787 वैक्‍सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। ये सभी आंकड़े 7 अप्रैल की सुबह सात बजे तक के हैं। 

Leave a Reply