• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

प्रदूषण से जंग के लिए दिल्ली सरकार का प्लान तैयार, इन 14 कामों पर लगाई रोक

BySamachar India Live

Nov 3, 2023

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बढ़ते प्रदूषण को रोकने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ग्रैप-3 के प्रावधान लागू हैं। इसके तहत जो भी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं उन्हें कड़ाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों को भी जिम्मेदार ठहराया।राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां पर एक्यूआई 400 के पार हो गया है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सोमवार को अगला निर्णय लिया जाएगा। प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों को भी सक्रिय होना पड़ेगा। दिल्ली में 69 प्रतिशत प्रदूषण दूसरे राज्यों से ही दिल्ली में आ रहा है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अंदर अब सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। एनसीआर में डीजल की बसें आज भी चल रही हैं। ईंट भट्ठे चल रहे हैं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कब सक्रिय होंगे?

सरकार ने इन 14 कामों पर लगाई रोक

1. बोरिंग, ड्रिलिंग, खुदाई-भराई पर रोक

2. निर्माण कार्यों पर लगी रहेगी रोक

3. BS3, BS4 और डीजल वाहनों पर रोक

4. कच्चे माल की आवाजाही पर रोक

5. बिल्डिंग की तोड़फोड़ पर रोक

6. सड़क को पक्की करने के काम पर रोक

7. निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक

8. पत्थरों और टाइल्स को काटने पर रोक

9. पेंटिंग के कामों पर रोक

10. सीवर लाइन और ड्रेनेज के कामों पर रोक

11. बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक

12. पाइलिंग के कामों पर रोक

13. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

14. वाटर प्रूफिंग के कामों पर प्रतिबंध