• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

‘हमारी सरकार लोगों का पैसा बचाने का कर रही है काम’, खंडवा में गरजे पीएम मोदी

BySamachar India Live

Nov 6, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने देश के गरीबों के लिए राशन, आवास और पेयजल सुविधा हर स्थिति में पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।
खंडवा जिले के छैगांवमाखन में कहा कि मेरे लिए इस देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है और सरकार के लिए गरीब कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भाजपा सरकार के प्रयासों से पांच साल में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
जब 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल सकते हैं तो पूरे देश के गरीब लोग इससे बाहर आ सकते हैं। हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सिवनी की सभा में कहा कि हमारी सरकार लोगों का पैसा बचाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार की अच्छी नीतियों से मोबाइल फोन और डाटा सस्ता हुआ है।
जन औषधि केंद्रों से 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं मिल रही हैं। इससे लोगों के करीब 25 हजार करोड़ रुपये बचे। किसानों को 300 रुपये से कम में भी यूरिया की बोरी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने राजकुमार राम को परमात्मा राम बना दिया। करीब छह दशक तक दिल्ली में राज करने के बावजूद कांग्रेस ने आदिवासी शब्द नहीं सुना था। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तब अलग मंत्रालय बना।