• April 19, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

एचएमपीवी संक्रमण मामले से दहशत में शेयर मार्केट

मुंबई 06 जनवरी, विश्व बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर कर्नाटक और गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण मामले की पुष्टि होने से सहमे निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1258.12 अंक अर्थात 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर सात सप्ताह के निचले स्तर 77,964.99 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 388.70 अंक यानी 1.62 प्रतिशत लुढ़ककर 23,616.05 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.44 प्रतिशत टूटकर 45,793.07 अंक और स्मॉलकैप 3.17 प्रतिशत कमजोर होकर 54,337.37 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4245 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3474 में गिरावट जबकि 656 में तेजी रही वहीं 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में बिकवाली जबकि सात में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, चीन में एचएमपीवी वायरस के प्रकोप के कारण तबाही मचने की खबरों के बीच भारत सरकार के कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो और गुजरात में एक मामले की पुष्टि किए जाने के बाद शेयर बाजार के निवेशकों ने सुरक्षित खेलना चुना और शेयर बाजार लुढ़क गया।
बीएसई के सभी 21 समूहों के रुझान नकारात्मक (Negative) रहे। इससे यूटिलिटीज 4.16, पावर 3.73, सर्विसेज 3.45, धातु 3.15, तेल एवं गैस 3.15, रियल्टी 3.06, ऊर्जा 3.03, कमोडिटीज 2.74, सीडी 2.49, एफएमसीजी 2.10, वित्तीय सेवाएं 2.24, हेल्थकेयर 0.84, इंडस्ट्रियल्स 2.97, आईटी 0.45, दूरसंचार 2.25, ऑटो 2.21, बैंकिंग 2.05, कैपिटल गुड्स 2.48, कंज्यूमर डयूरेबल्स 1.68, टेक 0.52 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.17 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.24, जापान का निक्केई 1.47, हांगकांग का हैंगसेंग 0.36 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.26 प्रतिशत बढ़ गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 79,281.65 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर थोड़ी देर बाद ही 79,532.67 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई भारी बिकवाली से यह लगातार लुढ़कता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में यह 77,781.62 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 79,223.11 अंक के मुकाबले 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर 77,964.99 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी भी 41 अंक बढ़कर 24,045.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,089.95 अंक के उच्चतम जबकि 23,551.90 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,004.75 अंक की तुलना में 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सन फार्मा, एचसीएल टेक और टाइटन की 0.60 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य 27 कंपनियों में गिरावट रही। टाटा स्टील 4.41, एनटीपीसी 3.65, कोटक बैंक 3.26, पावरग्रिड 3.19, जोमैटो 2.95, अडानी पोर्ट्स 2.86, इंडसइंड बैंक 2.85, एशियन पेंट 2.83, आईटीसी 2.75, रिलायंस 2.65, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.58, अल्ट्रासिमको 2.42, एचडीएफसी बैंक 2.23, नेस्ले इंडिया 2.13, एसबीआई 2.11, एक्सिस बैंक 1.85, टाटा मोटर्स 1.83, मारुति 1.63, एलटी 1.58, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.18, बजाज फिनसर्व 0.94, बजाज फाइनेंस 0.87, भारती एयरटेल 0.73, टेक महिंद्रा 0.25, टीसीएस 0.11, आईसीआईसीआई बैंक 0.09 और इंफ़ोसिस ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया।