नयी दिल्ली, कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से अब 9 कोटला मार्ग में शिफ्ट हो रहा है और 15 जनवरी को इंदिरा गांधी भवन में नये मुख्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस के 9ए, कोटला रोड, स्थित नए मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन 15 जनवरी को सुबह 10 बजे एक भव्य समारोह में होगा और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस अत्याधुनिक सुविधा सें युक्त भवन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।