भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान वैली में चीन द्वारा झंडा फहराने के दावे की पोल खुल गई है. आज भारतीय सेना ने गलवान घाटी में तिरंगा फहराया और उसके फोटो भी जारी किए। इससे पहले चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि चीन ने गलवान वैली में नववर्ष की पूर्व संख्या पर चीनी झंडा फहराया था.
एक वीडियो में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान एक पहाड़ी इलाके में चीन झंडा फहरा रहे हैं और चीन का राष्ट्रगान गाते हुए दिख रहे थे.इस वीडियो को चीनी राज्य मीडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दावा किया था कि चीनी सेना ने नए साल के मौके पर गलवान घाटी में यह झंडा फहराया है.
इधर चीन ने फर्जी दावा किया और विदेश में छुट्टियां मना रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरने में देर नहीं लगाई. राहुल गांधी ने लिखा कि ‘गलवान पर हमारा तिरंगा अच्छा लग रहा है, चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!’.
गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है।
चीन को जवाब देना होगा।
मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2022
आज भारतीय सेना ने चीन के दावे की पोल खोली तो राहुल गांधी की भी फजीहत हो गई। समाचार एजेंसी ANI ने अपने सूत्रों के हवाले से दो तस्वीरें जारी की हैं। एक तस्वीर में भारतीय सेना के जवान हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए दिख रहे हैं तो दूसरे में उनके पीछे एक छोटा सा बंकर और वहाँ लगा तिरंगा भी दिख रहा है। इसके साथ-साथ डोगरा रेजिमेंट का झंडा भी दिख रहा है.
Indian Army soldiers in Galwan Valley on #NewYear
(Photo credit: Sources in security establishment) pic.twitter.com/GJxK0QOW48
— ANI (@ANI) January 4, 2022
आपको बता दें कि वहां डोगरा रेजिमेंट को ही तैनात किया गया है.रक्षा सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि चीन ने अपने झंडे के साथ जो तस्वीर जारी की थी, वो भारत नहीं बल्कि उनके ही इलाके की थी.गलवान घाटी लद्दाख का वही इलाका है, जहां 15 जून 2020 को भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच झड़प हुई थी.
समाचार एजेंसी ANI के फोटो ट्वीट करते ही बीजेपी ने राहुल गांधी के ट्वीट को कोट करते हुए पलटवार शुरू कर दिया और देखते ही देखते #GalwanValley ट्रेंड करने लगा। Bjp4Delhi में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और IYDU के उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने ट्वीट किया कि जैसे चीन के सामान की कोई गारंटी नहीं होती, वैसे ही राहुल गांधी की बात की भी कोई गारंटी नहीं! राहुल गांधी चुप्पी तोड़ो
जैसे चीन के सामान की कोई गारंटी नहीं होती, वैसे ही राहुल गांधी की बात की भी कोई गारंटी नहीं!
राहुल गांधी चुप्पी तोड़ोhttps://t.co/AMMFZfeDwm#GalwanValley #Rahulgandhi pic.twitter.com/8wDGOfKFy4— Sourabh Choudhary( मोदी का परिवार ) (@MrChoudharyS) January 4, 2022
एक अलग ट्वीट में सौरभ चौधरी ने समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के आधार पर लिखा कि डियर विपक्ष, इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हां वो देश की सुरक्षा से रत्ती भर समझौता नहीं करते। So Mind It Always.गलवान पर तिरंगा फहरा रहा है। जय हिंद, जय हिंद की सेना
डियर विपक्ष, इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हां वो देश की सुरक्षा से रत्ती भर समझौता नहीं करते। So Mind It Always.गलवान पर तिरंगा फहरा रहा है। जय हिंद, जय हिंद की सेना
राहुल गांधी चुप्पी तोड़ो https://t.co/XMppuis7Sg— Sourabh Choudhary( मोदी का परिवार ) (@MrChoudharyS) January 4, 2022
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी राहुल गांधी को घेरते हुए लिखा किगलवान पर भारत का ही झंडा है। चीनी प्रोपेगेंडा का समर्थन @RahulGandhi किस मजबूरी में करते हैं? अपने हर रहस्यमयी विदेश दौरे पर राहुल जी भारत की संप्रभुता, अखंडता और देश के जवानों के शौर्य पर क्यों सवाल खड़े करने लगते हैं?
गलवान पर भारत का ही झंडा है।
चीनी प्रोपेगेंडा का समर्थन @RahulGandhi किस मजबूरी में करते हैं?
अपने हर रहस्यमयी विदेश दौरे पर राहुल जी भारत की संप्रभुता, अखंडता और देश के जवानों के शौर्य पर क्यों सवाल खड़े करने लगते हैं?
राहुल जी, चुप्पी तोड़ो। https://t.co/jwccIraX5f
— Dharmendra Pradhan (मोदी का परिवार) (@dpradhanbjp) January 4, 2022
बहरहाल गलवान घाटी पर शान से लहराते तिरंगे ने चीन और राहुल गांधी के प्रोपेगंडा की पोल तो खोल ही दी है, राहुल गांधी की भी किरकिरी करा दी। जाहिर है आने वाले दिनों में इसकी चर्चा होने वाली है।