• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

सोशल मीडिया के डाक्टरों और नीम हकीमों से जरा बच के

BySamachar India Live

May 8, 2021

कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के संदेशों से सावधान रहने की जरूरत है। ये संदेश आप को परेशानी में डाल सकते हैं। जनपद में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है। इसके इलाज के लिए लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। लोगों की परेशानी दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश पढ़कर उस पर अमल करना शुरू कर देते हैं। दरअसल इन संदेशों की सच्चाई कुछ और होती है।

एस्पीडोस्पर्मा होम्योपैथी दवा का संदेश वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह दवा ऑक्सीजन की कमी को तुरंत दूर करती है, लेकिन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ। प्रदीप कुमार इसे गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह दवा सांस के रोगियों को दी जाती है। बिना डॉक्टर के यह दवा लेना ठीक नहीं है। इस दवा के बारे होम्योपैथी के जिला प्रभारी ने बताया कि इसका खंडन आयुष मंत्रालय भी कर चुका है। बिना डॉक्टरों की सलाह के यह दवा नहीं लेना चाहिए।

सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने, ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने, रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ अन्य दवा के लिए संदेश वायरल हो रहे हैं। इन संदेशों के साथ नंबर भी पहुंच रहे हैं। लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो अधिकतर नंबद बंद मिलते हैं। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक ने बताया कि सोशल मीडिया पर संदेशों की भरमार है। इन संदेशों पर जांच परखकर ही भरोसा करें। बेहतर होगा कि पहले उसकी क्रास चेकिंग कर ली जाए।

Leave a Reply