झांसी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में कारगर साबित हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की चर्चाएं आम हो चुकी है। मानवता को शर्मसार कर कुछ लोग इस आपदा को अवसर मानकर मोटी रकम में इंजेक्शन की कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर यूपी के झांसी की प्रेमनगर पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के पास से दो असली रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत एक दो पहिया वाहन बरामद किया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मेें मामला दर्ज कर लिया है।
प्रेम नगर थाने में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित प्रतिक्षालय से डगिरया रोड की ओर कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन अपने पास रखे हुए हैं और इंजेक्शन बचने की फिराक में है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने टीम के साथ बताये गए स्थान पर पहुंच कर तीन युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के पास से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन व एक दो पहिया वाहन बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम ओवेश खान निवासी सूद काॅलोनी थाना कोतवाली, रोहित कुमार निवासी बाबई थाना चुर्खी जनपद जालौन व हाल निवासी वीरांगना नगर थाना नवाबाद एवं अंशुल तिवारी निवासी ग्राम बरेल थाना मझगवां जिला हमीरपुर व हाल निवासी मेडिकल कॉलेज के सामने थाना नवाबाद बताया।
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त ओवेश खान ने पूछताछ में बताया कि उसके मौसा को कोरोना हो गया था और इलाज के दौरान चिकित्सक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगे थे। इस पर वह आठ इंजेक्शन लाया था। तीन इंजेक्शन मौसा को लगाये जाने के बाद उनकी मौत हो गई थी। अभियुक्त ने बताया कि शेष बचे इंजेक्शन में से तीन इंजेक्शन उसने अभियुक्त रोहित व अंशुल के साथ मिलकर महामारी का फायदा उठाते हुए 40-40 हजार में बेच दिए। इसके बाद आज तीनों दो और बचे इंजेक्शन को रुपयों के लालच में ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार करने वालों में उ.नि. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, का. मोहित मिश्रा, हे. का. शैलेन्द्र शुक्ला, कृष्ण कांत व शयाम बाबू शामिल रहे।