अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी फिल्म ‘अपूर्वा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिषेक बनर्जी इस फिल्म में विलेन के दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे। अपूर्वा में अभिषेक बनर्जी के साथ तारा सुतारिया, धैर्य कारवा, राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की।
एक मीडिया बातचीत के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘मैं हमेशा किसी भी किरदार को निभाने के लिए खुद को उसमें पूरी तरह से ढालता हूं। मेरे लिए शुरुआती दिनों में उस मानसिकता से बाहर निकलना काफी चुनौतीपूर्ण था। अपूर्वा में ‘सुखा’ के किरदार को मैंने पूरी तरह से अपने रोजमर्रा की जिंदगी में उतार लिया था, जबकि मुझे पूरी तरह पता था कि मैं अभिनय कर रहा हूं’।
अभिनेता ने बताया कि उनका किरदार खतरनाक विलेन का है, जिसमें कई सीन में तारा को घसीटते और खींचते थे। उस दौरान उनके कंधे में भी समस्या थी, जिसके चलते अभिनेता को कई दर्दनाक अनुभव हुए। बता दें कि स्टार स्टूडियोज और सिने स्टूडियोज की थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अभिषेक बनर्जी इस फिल्म में खतरनाक ‘सुखा’ की भूमिका निभा रहे हैं। ‘अपूर्वा’ फिल्म में एक साधारण सी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो जीवित रहने के लिए कई असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है। इस फिल्म में तारा सुतारिया के अलावा राजपाल यादव, धैर्य कारवा, माधवेंद्र झा और अभिषेक बनर्जी आदि नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।