नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। रहाणे ने खुद इस बात की जानकारी खुद दी।
रहाणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी की वैक्सीन लिए हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मैंने और राधिका, दोनों ने आज वैक्सीन की पहली खुराक ले रहे है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि यदि आप योग्य हैं तो वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।”
रहाणे के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। रहाणे और धवन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को मंगलवार को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया था।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई थी। मार्च के पहले सप्ताह में उन्होंने अपनी पहली खुराक ली थी, जब वैक्सीन सभी वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही थी।