• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

किरण की मौत की खबर पर ये बोले अनुपम खेर

BySamachar India Live

May 8, 2021

पिछले कई दिनों से किरण खेर अपने ब्लड कैंसर का इलाज करवा रही है. लेकिन हाल ही में उनके निधन की खबरें सामने आने लगी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया. वहीं इन खबरों को अब उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बिल्कुल झूठ बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया कि किरण बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ.  अनुपम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि किरण को लेकर कुछ अफवाहें उड़ रही हैं. वो सभी झूठ हैं. किरण बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने शुक्रवार दोपहर को हम सभी के साथ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. इसलिए मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज ऐसी झूठी और निगेटिव खबरें ना फैलाएं. शुक्रिया, सुरक्षित रहें.

Leave a Reply