नयी दिल्ली 06 जनवरी,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) यहां के देहात क्षेत्र के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है और इस मुद्दे पर उन्हें बहस करने की चुनौती दी है।
बिधूड़ी ने सोमवार को केजरीवाल को दिल्ली देहात के मुद्दे पर कहीं भी बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, “ अगर केजरीवाल अपने आरोपों को सही साबित कर दें, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। केजरीवाल का केंद्र सरकार पर आरोप लगाना ठीक उसी तरह है, जैसे ‘चोर कोतवाल को डांटे। ”