दूसरी छमाही में आर्थिक वृद्धि बेहतर रहने का भरोसाः आरबीआई गवर्नर
मुंबई: छह दिसंबर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को दूसरी छमाही में वृद्धि दर पहली छमाही के मुकाबले काफी बेहतर रहने का भरोसा जताया। चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में कटौती के बीच उन्होंने यह बात कही।
केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के अनुमान को काफी कम करके 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने पहले इसके 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।