कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो खुश कर जाती हैं बेहतर भविष्य की उ्मीद जगाती हैं साथ ही ये साबित कर जाती हैं कि जब मन में जनता के प्रति सच्ची सेवा का भाव हो, सुशासन की कर्मठता हो तो भ्रष्टाचार को भी हारना पड़ता है .गोवा इसका साक्षात उदाहरण है।गोवा में पिछले 5 वर्षों से रिश्वतखोरी की एक भी शिकायत नहीं मिली है। गोवा सीबीआई एसपी आशीष कुमार का कहना है कि पिछले 5 सालों से हमें यहां रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति की एक भी शिकायत नहीं मिली है। इसका साफ मतलब है कि गोवा में कोई भ्रष्टाचार नहीं है। आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के विभाग यहां भ्रष्ट नहीं हैं। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री हैं प्रमोद सावंत।
दरअसल, 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह चल रहा है। इस दौरान एक कार्यक्रम में सीबीआई एसपी आशीष कुमार ने कहा, ‘हम गोवा में बेकार बैठे हैं, पिछली शिकायत 2018 में आई थी। यही वजह है कि हमारे यहां सिर्फ 5 जांच अधिकारी हैं, क्योंकि काम ही नहीं है। यहां हमारा सिर्फ एक छोटा-सा ऑफिस है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कहा, मुझे गोवा में किसी भी भ्रष्ट गतिविधि के बारे में कभी कोई फोन नहीं आया, जिसमें मेरा हस्तक्षेप मांगा गया हो। न जनता से, न मीडिया से कोई शिकायत मिली। उन्होंने कहा, गोवा में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और यहां हमारी जरूरत नहीं है। गोवा भविष्य़ में भष्टाचार मुक्त भारत की उम्मीद जगाता है।