हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर बुधवार को किसानों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की निंदा करते हुये मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने 16 फरवरी को बुलाए गए ग्रामीण बंद के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
माकपा की ओर से ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में येचुरी ने हिंदी में कहा, ‘‘किसानों पर जिस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, (यह) बर्बर दमन तुरंत बंद किया जाना चाहिए।’’