नयी दिल्ली: 14 अगस्त
कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) और सफदरजंग सहित दिल्ली के कई अस्पतालों में बुधवार को चिकित्सकों की हड़ताल जारी है।
एम्स, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और इंदिरा गांधी अस्पताल के ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने लगातार तीसरे दिन हड़ताल जारी रखी जिससे बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), ‘आपरेशन थिएटर’ (ओटी) और वार्ड बंद हैं।