• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

द्वारका: फ्लैट में आग लगने से बालकनी से कूदीं दो महिलाओं में से एक आईसीयू में

BySamachar India Live

Feb 22, 2024

द्वारका में आग से बचने के लिए एक इमारत की चौथी मंजिल से दो महिलाएं कूद गईं थी: जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक अभी भी आईसीयू में है, उसकी हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार को द्वारका के सेक्टर 10 में एक फ्लैट में आग लगने के बाद दो महिलाएं बालकनी से कूद गईं। जसुरी देवी ( 83) की गिरने से मौत हो गई, जबकि उनकी 30 वर्षीय पोती पूजा पंत गंभीर रूप से घायल हो गईं।