• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

Elvish Yadav की CM योगी से गुहार: ‘आरोपों में 1% भी सच्चाई हुई तो लूंगा जिम्मेदारी’, सांपों का जहर बरामदगी केस में आया Video

BySamachar India Live

Nov 3, 2023

विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह अच्छे कारणों को लेकर नहीं बल्कि सांप के जहर की रेव पार्टी में तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने को लेकर चर्चा में हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो डालकर इस मामले में साफ किया है कि उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरा मामला फेक है।

आज सुबह ही यह मामला सामने आया जिसके बाद एल्विश ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।

एल्विश ने वीडियो की शुरुआत में ही कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि एल्विश गिरफ्तार हो गया है, यह पूरी तरह से गलत है। यह सभी न्यूज फेक है।

एल्विश ने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस, प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर मेरी एक परसेंट भी गलती निकली तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। एल्विश ने मीडिया से भी कहा कि जब तक मामले में कुछ सामने न आए तो मेरा नाम न लें, झूठी खबरें न चलाएं।