• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

रामलीला के कलाकारों की जिंदगी दिखाती फिल्म, अभिनय से सजी दिल छूती कहानी

BySamachar India Live

Oct 31, 2023

इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में सिनेमाघर में रिलीज हुई हैं जो सीमित बजट की थीं और स्टारडम की चमक-दमक से दूर मगर इन फिल्मों की कहानियों ने प्रभावित किया। ऐसी ही फिल्म है मंडली जो रामलीला के कलाकारों की निजी जिंदगी नें झांकती है और पैसे के अभाव के बावजूद उनके जज्बे को सलाम करती है।

सीमित बजट में बनी यह फिल्‍म रामलीला के पीछे की कई सच्‍चाई को बयां करती है, जिस पर शायद ही किसी की नजर जाती हो। ‘मंडली’ इस कला के प्रति उदासीनता की ओर भी ध्यान इंगित करती है। पल्‍लव जैन, विनय अग्रहरि और राकेश चतुर्वेदी ओम द्वारा लिखी कहानी और उसके पात्रों की सादगी दिल को छू जाती है।

वहीं, राकेश चतुर्वेदी ओम द्वारा निर्देशित यह कहानी बीच-बीच में भक्ति के सागर में डुबो देती है। ‘मंडली’ बताती है कि इस कला को जीवित रखने के कलाकारों में उसके प्रति कितना समर्पण, लगाव और भक्ति है।