• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

आईसीसी टी-20 विश्व कप : नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

नीदरलैंड ने आईसीसी टी-20 विश्व के ग्रुप1 के सुपर 12 चरण मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। सुपर 12 चरण में नीदरलैंड की यह पहली जीत है। लो स्कोरिंग इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में नीदरलैंड ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 17 रनों के कुल स्कोर पर स्टीफन मेबर्ग (08) को मुजरबानी ने पवेलियन भेज कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मैक्स ओडाउद (52) और टॉम कूपर (32) ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 90 तक पहुंचाया। 90 के कुल स्कोर पर कूपर को जांग्वे ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोलिन एकरमेन कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नगारवा के शिकार बने। 109 के कुल स्कोर पर ओडाउड को मुजरबानी ने अपना शिकार बनाया। वहीं, स्काट एडवर्ड्स लक्ष्य से केवल 3 रन पहले नगारवा का शिकार बने। इसके बाद बेस डी लीडे (12) ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 और ल्यूक जांग्वे ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 19.2 ओवर में केवल 117 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। रजा के अलावा सिन विलियम्स ने 28 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके।

नीदरलैंड के लिए वेन मीकरेन ने 3, ब्रेंडन ग्लोवर, वेन बीक और बेस डी लीडे ने 2-2 विकेट लिया। इसके अलावा 1 विकेट फ्रेड क्लासेन के खाते में गया।

Leave a Reply