भारत ने गुरुवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
भारत के सभी पदक पैरा वर्ग में मिले जिसमें अरशद शेख और जलालुद्दीन अंसारी ने सी2 15 किमी स्क्रैच फाइनल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किये जबकि महिलाओं के सी2 वर्ग 15 किमी स्क्रैच रेस में ज्योति गडेरिया विजेता रहीं।