स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा 6 नवंबर 2023 को एक साल की हो गई। इस मौके पर मॉम-डैड आलिया और रणबीर ने अपनी लाडली के लिए खास इंतजाम किए थे। बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान राहा के स्पेशल मेन्यू ने खींचा।
सोमवार को बी-टाउन के पावर कपल आलिय भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। कपल ने सिंपल अंदाज में राहा के बर्थडे को खास बनाया। इस सेलिब्रेशन में फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे।
शेफ हर्ष दीक्षित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में हर्ष और उनकी टीम को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया को पीछे से हग किए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आलिया और रणबीर कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।
राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन में नीतू कपूर अपनी समधन सोनी राजदान के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं। फोटो शेयर कर नीतू ने कैप्शन में लिखा, “ग्रैनीज अपनी लाडली राहा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।”