• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

कतर में फीफा वर्ल्ड कप देखते हुए झूमे ईशान खट्टर

BySamachar India Live

Dec 6, 2022

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर का फुटबॉल के प्रति जूनून तो सभी जानते है , जिसके चलते वो पिछली रात फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर पहुंच गए | जहा उन्होंने जमकर इंग्लैंड और सेनेगल का मैच देखा और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया | इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर वहा के जोश और उमंग की वीडियो भी शेयर की , जिसे देखकर मैदान में फैले हुए जोश का अंदाजा लगया जा सकता है | इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी केन के शानदार प्रदर्शन को ईशान ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया शेयर किया | गौरतलब हो यह मैच इंग्लैंड ने जीता |

फीफा का खुमार ईशान पर केवल फुटबॉल देखने तक नहीं सिमित है , आज उनके म्यूजिक विडिओ का पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है , इस म्यूजिक वीडियो को एम टीवी हसल २.० के विजेता एमसी स्क्वायर ने अपनी रैप की शानदार आवाज से सजाया है और ईशान इसमें अपने अनोखे अंदाज दर्शको का दिल जित रहे है |

ईशान खट्टर का कहना है कि “एमसी स्क्वायर एक अद्भुत प्रतिभावान कलाकार है और मुझे बेहद ख़ुशी है की उसके संगीतमय यात्रा में मैं सहयोग किया | वह जितना अच्छा कलाकार है उतना ही बेहतरीन इंसान भी है उनके साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया। सच मानिये विश्व कप की ऊर्जा इतनी पावरफुल है जिसका एहसास आपको म्यूजिक वीडियो के माध्यम से नजर आएगा |”

दोनों ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए सहयोग किया है जो वर्तमान में एमटीवी एचडी, स्पोर्ट्स 18 – 1 एसडी और एचडी और जिओसिनेमा पर प्रसारित हो रहा है और ऐसा लगता है कि वे यहां एक साथ धमाका करने के लिए हैं! यह कहना गलत नहीं होगा कि की फुटबॉल देखने से लेकर म्यूजिक वीडियो में जलवा बिखेरने तक ईशान पर फीफा का खुमार छाया हुआ है |

Leave a Reply