• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

इंडोनेशिया में रूस के विदेश मंत्री लावरोव से मिले जयशंकर

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से भेंट की एवं जी20 से संबंधित मुद्दों के साथ ही द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि जकार्ता में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग का जायजा लिया। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और जी20 मुद्दों पर चर्चा की।’

इससे पहले, दोनों नेताओं ने अगस्त के अंत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान जोहानिसबर्ग में मुलाकात की थी। विदेश मंत्री लावरोव 9 और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जतायी थी।

 

Leave a Reply