• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

कंगना रनौत कोरोना से संक्रमित,सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी

BySamachar India Live

May 8, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है।

कंगना ने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। साथ ही आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी, इसलिए कल अपना कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अभिनेत्री ने आगे लिखा- मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी होने ना दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। आइये इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।

उन्होंने हाल ही में कहा था कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों से देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। कंगना लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का उपयोग करने वाले लोगों को वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन कराने का भी आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि अगर हम समाधान नहीं कर सकते हैं तो हमें समस्या भी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply