नशे में धुत ड्राइवर ने गाय को रौंदा, पुलिस के कब्जे में पिकअप
संवाददाता, कोरांव, प्रयागराज। प्रयागराज के कोरांव बाजार में नशे में धुत एक ड्राइवर ने तेज रफ्तार पिकअप से एक गाय को टक्क्रर मार दी। टक्कर के बाद भी पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक गाय को घसीटता रहा, जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कोरांव बाजार में यू्को बैंक के सामने रात करीब नो बजे तेज रफ्तार से पिकअप ने फुटपाथ पर बैठी गाय को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद भी पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और गाय को करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा तो उसे नशे में धुत पाया। गाय इतनी चोटिल हो गई कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पिकअप के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। ऑनलाइन चेक करने पर पता चला कि पिकअप का फटनेस भी खत्म हो चुका है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वो आरोपी ड्राइवर पर उचित कार्रवाई करेगी।
नशे में धुत एक इंसान ने गाय को मार डाला सोचने वाली बात ये है कि क्या वो लोग भी गाय की मौत के जिम्मेदार नहीं हैं, जो उन्हें रास्ते में खुला छोड़ देते हैं। जब तक गाय दुधारू होती है तब तक उसका दूध निकालते हैं और दूध खत्म होते ही उसे भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं।