• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

हिंडनबर्ग पर मायावती का दो टूक

सेबी प्रमुख के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोप अब सत्ता पक्ष-विपक्ष की बहस से परे: मायावती

लखनऊ: 13 अगस्त बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि सेबी चेयरपर्सन के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप अब सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच की बहस से परे हैं क्योंकि यह अब केंद्र की साख और विश्वसनीयता को प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ पहले अदाणी समूह और अब सेबी चेयरपर्सन पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट फिर से जबरदस्त चर्चा में है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर इस हद तक जारी है कि इसे देशहित को प्रभावित करने वाला बताया जा रहा है। अदाणी व सेबी द्वारा सफाई देने के बावजूद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि उबाल पर है।’’