• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 के तहत कई कदम उठा कर रहा है

BySamachar India Live

Oct 27, 2023
स्क्रैप और अनावश्यक सामग्री के निपटान के बाद अब तक लगभग 1,17,09,095 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ   एमओपीएसडब्ल्यू ने 97 में से 94 स्वच्छता अभियान चलाए हैं

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 चला रहा है। इस अभियान के मुख्य केंद्र क्षेत्रों में लोक शिकायतों का प्रभावी निपटान, संसद सदस्यों के संदर्भ, संसद के आश्वासन, कार्यस्थल और परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान, स्क्रैप का निपटान और फाइलों की साफ-सफाई शामिल है।

अब तक 24,215 फाइलों में से 24,023 फाइलों की समीक्षा की गई; छंटाई के लिए चिन्हित 6,847 फाइलों में से 1,857 फाइलों की छंटाई कर दी गई;  समीक्षा के लिए रखी गईं कुल 13,848 ई-फाइलों में से 1,012 की समीक्षा की गई और 7,538 को बंद कर दिया गया है। सफाई अभियान को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय और उसके स्वायत्त निकायों के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा सोशल मीडिया फोरम एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 50 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए गए हैं।