भारत में जारी एक दिवसीय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का लुफ्त उठाने वाले दर्शकों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गयी है।
अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विश्व कप के पहले 26 मैचों का दीदार 40 करोड़ से अधिक दर्शकों ने मैदान पर अथवा टीवी एवं मोबाइल फोन पर किया है। दर्शकों के विशेष आकर्षण के चलते 2019 के विश्व कप की तुलना में कुल देखे जाने के समय (182 बिलियन मिनट) में 22 फीसदी की वृद्धि हुयी है।