• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस व्यक्ति

BySamachar India Live

Apr 7, 2021

भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट फोर्ब्स ने 2021 के लिए घोषित कर दी है. इस मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस व्यक्ति हैं, जबकि उनके बाद गौतम अडाणी का नंबर आता है. साथ ही मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी ने चीन के जैक मा को पीछे छोड़ दिया है, जो एक साल पहले एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. फोर्ब्स के अनुसार पिछले के मुकाबले देश में अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 पहुंच गई है. इन सभी कि संपतियां लगभग दोगुनी हो गई हैं. सभी की संपत्तियों को अगर मिला दिया जाए तो यह 596 अरब डॉलर हो गई है.

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अडाणी की कुल संपत्ति 50.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है. 

फोर्ब्स की 35वीं वार्षिक लिस्ट में Amazon के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर पहले स्थान पर रहे हैं. फोर्ब्स ने लगातार चौथी बार बेजोस को विश्व का सबसे रईस व्यक्ति घोषित किया है. बेजोस की कुल संपत्ति 177 बिलियन डॉलर आंकी गई है. यह पिछले साल के मुकाबले 64 बिलियन डॉलर की वृद्धि को दिखाता है.

वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Serum Institute of India के फाउंडर और पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस पूनावाला को फोर्ब्स की इस हालिया लिस्ट में 169वां स्थान मिला है. उनके पास कुल 12.7 बिलियन डॉलर की प्रोपर्टी है. 

Leave a Reply