उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बांदा जेल आते ही मुख्तार की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. खबरों के मुताबिक, एंबुलेंस मामले में भी मुख्तार पर यूपी पुलिस की तलवार लटक चुकी है. इस मामले में अंसारी को बाराबंकी लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मामले में न्यायालय से रिमांड की परमिशन लेकर यूपी पुलिस उसे बाराबंकी ला सकती है. माफिया को लेकर यूपी पुलिस काफी एक्टिव दिखाई दे रही है और इसी सिलसिले में वे मुख्तार के कुछ अन्य गुर्गों को भी गिरफ्तार कर सकती है. एंबुलेंस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बाराबंकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.