एनएमडीसी ने दिसंबर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया; नौ महीने का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट
इस्पात मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। उसने दिसंबर, 2021 में 3.95 मीट्रिक टन लौह अयस्क का उत्पादन किया और 3.40 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री की। भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में उत्पादन में सीमांत वृद्धि दर्ज की थी और अपनी शुरुआत के बाद किसी भी दिसंबर माह में अब तक सबसे अधिक उत्पादन किया था।
2020 | 2021 | प्रतिशत तक वृद्धि | |
दिसंबर में उत्पादन | 3.86 | 3.95 | 2.33% |
दिसंबर तक उत्पादन (नौ माह) | 21.83 | 28.32 | 30% |
दिसंबर तक बिक्री (नौ माह) | 22.27 | 28.36 | 27% |
वित्त वर्ष-22 के पहले नौ महीने के लिये समग्र उत्पादन और बिक्री के आंकड़े दिसंबर, 2021 तक क्रमशः 28.32 एमटी और 28.36 एमटी रहे। इस तरह एनएमडीसी का यह नौ महीने का अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन है। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 30 प्रतिशत की और बिक्री में 27 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।
एनएमडीसी टीम को उसके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुये एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री सुमित देब ने कहा, “वर्ष की शुरुआत में ही ऐसे ठोस नतीजे निरंतरता में देने के लिये मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। वर्ष 2022 में हमारी कई परियोजनायें पूरी होने के साथ आप एनएमडीसी बिलकुल नई कंपनी के रूप में देखेंगे, जिसकी बुनियाद मजबूत है और जो खनन प्रौद्योगिकियों से लैस है।”
Source-Government