• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से यूपी के एक गांव में 25 दिन से अंधकार

बदायूं (उप्र): 08 जनवरी

चोर 250 केवीए का बिजली का ट्रांसफॉर्मर चुरा ले गए, पुलिस सोती रहीऔर बिजली विभाग के कर्मचारी तो 25 दिन से ऐसे सो रहे हैं कि विकास के साथ कदमताल करने का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश का एक गांव 25 दिन से अंधकार में डूबा है।

बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में सोरहा गांव के लोग 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी के बाद 14 दिसंबर से बिना बिजली के रह रहे हैं।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार चोरों ने पास के खेतों से ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ दिया, उसके पुर्जे और अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया और फिर वे भाग गए। बिजली विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब जांच के बाद क्या नतीजा निकलेगा ये तो बिजली विभाग और पुलिस ही ही जाने, पर योगी सरकार से गांव वालों की अरज तो यही है कि सरकार उनके अंधेरे में रोशनी भरने के लिए जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर लगवाने का निर्देश-आदेश दे, पर गांववासी इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर इतने बड़े ट्रांसफर पर चोरों ने हाथ डाला कैसे और बिजली विभाग वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।