• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

सराहना- वाराणसी में ना ट्रैफिक रुकेगा और ना बजेगा हूटर

BySamachar India Live

Apr 7, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून व्यवस्था को चौकस करने के लिए पुलिस आयुक्त सतीश गणेश ने कमर कस ली है। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही बेहतर पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने खुद अपने स्तर से शुरु की है। वीआईपी छवि को तोड़ वो जन सेवक के तौर पर बनारस की जनता के सामने आ रहे हैं। वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से ही जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त सतीश गणेश ने भी कानून के नियमों को पालन करवाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। वहीं इस कार्यशैली में खुद पुलिस आयुक्त भी अपनी हिस्सेदारी दे रही है जिसमें सतीश गणेश ने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आमजन के लिए सकारात्मक संदेश देने वाला फैंसला लिया है जिसमें उन्होनें कहा है कि उनकी गाड़ी का न तो हूटर बजेगा और न ही उनके लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा।

Leave a Reply